मरीज़ों की सुविधा के लिए ‘मुख्य मंत्री रोगी वैलफेयर’ समितियों का किया जायेगा गठन
लुधियाना, 27 दिसंबर (अमरीक सिंह प्रिंस)
स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह के नेतृत्व अधीन स्थानीय सर्किट हाऊस में स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें जि़ला लुधियाना में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और अधिक ऊँचा उठाने सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर उनके साथ उप मंडल मैजिस्ट्रेट डॉ. हरजिन्दर सिंह, सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. जसबीर सिंह औलख, एस.एम.ओज, जि़ला प्रोग्राम अफ़सर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके अंतर्गत जि़ला और सब-डिविजऩल स्तर पर अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए जहाँ जल्द 1300 और नये डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है, वहीं नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ अस्पतालों के बुनियादी ढांचो में विस्तार करते हुए एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी सरकारी अस्पतालों में मुहैया करवाई जाएंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 फरवरी, 2024 तक 280 प्रकार की दवाएँ सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी, जिसमें से करीब 190 तरह की दवाएँ जनवरी महीने के अंदर ही मुहैया करवा दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीज़ों की परेशानियां घटाने के लिए सभी दवाएँ अस्पताल के अंदर ही मिलेंगी और कोई भी दवा बाहर से नहीं लेनी पड़ेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अस्पतालों की सुचारू कार्यशीलता और मरीज़ों को अच्छा इलाज मुहैया करवाने के मंतव्य से जि़ला, सब-डिविजऩ और अस्पताल स्तर पर मुख्य मंत्री रोगी वैलफेयर समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें हलका विधायक, सिविल सर्जन, एस.एम.ओ., प्रोग्राम अफ़सर, एन.जी.ओज के प्रतिनिधि मैंबर के तौर पर शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि लुधियाना जि़ले में 75 के करीब आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा सुचारू स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, और जल्द ही 20 के करीब और क्लीनिक लोगों की सेवा के लिए समर्पित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जि़ला लुधियाना के अंदर 70 के करीब माहिर डॉक्टर उनके संपर्क में हैं, और लगभग 16 अलग-अलग नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों की भी सेवाएं ली जाएंगी, जो सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज़ों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को कहा कि सरकारी अस्पतालों में सफ़ाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नये वेरीऐंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है, और किसी को भी इससे डरने की ज़रूरत नहीं है। मुँह पर मास्क पहनने सम्बन्धी उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ज़्यादातर बीमार रहते हैं, उनके लिए विवाह शादी समेत किसी समागम या भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने के समय पर मास्क पहनना लाभप्रद होगा।